घरफोडी मामले में एलसीबी पुलिस कर्मचारी नरेश डाहुले गिरफ्तार

0
1613

रक्षक ही भक्षक बनकर घर फोडी के मामले में लिप्त होने की सनसनीखेज घटना चंद्रपुर में सामने आयी है। चंद्रपुर शहर के बंगाली कैंप परिसर के सरकारनगर में घरफोडी हुई थी। जिस की शिकायत रामनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज होने पर मामला दर्ज करते हुए जांच में जिला अपराध शाखा के कर्मचारी नरेश डाहुले लिप्त होने की जानकारी से शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत करने और पुलिस हिरासत मिलने की भी जानकारी है। इस मामले में जिला पुलिस अधिक्षक व्दारा निष्पक्ष रूप से जांच करने की सुचना रामनगर पुलिस स्टशेन को दी गयी हे। मामले की जांच रामनगर पुलिस स्टेशन के डीबी दल अधिकारी कर रहे है। मामले में अधिकारी ने जांच चलने का बताकर जानकारी ना देने पाने का बताया है। इस मामले में और भी बडे खुलासे होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here