नेताओं के मनमुटाव से चुनावी दंगल में परिणाम का अमंगल

0
212

चंद्रपुर जिले की राजनीती में नेताओं का मनमुटाव चुनाव परिणाम प्रभावीत करने का इतिहास है। वही महाराष्ट्र राज्य में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेताओं का मनमुटाव खुली तस्वीर बनकर उभरा है। चंद्रपुर जिले के लोकसभा, विधानसभा, जिला परिषद, मनपा और ग्रामपंचायत जैसे चुनाव परिणाम दल नेताओं के मनमुटाव का परिचय भी दे चुके है। गत लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार और चंद्रपुर विधानसभा सीट पर भी करारी हार मनमुटाव का ही रेकार्ड बन चुका है। कांग्रेस में दिग्गज नेताओं के गुटों की दहाड जिले में 3 गुट बनकर उभरने का प्रदर्शन है। महाराष्ट्र राज्य मुख्य विपक्षी दल नेता विधा. वडेट्टीवार की चंद्रपुर सभा में विधा. धानोरकर ने अनेक विधायकों का विधा. वडेट्टीवार के विरोधी दल नेता चयन पर विरोध होने का कहा था। ऐसे में जिले के प्रमुख राजनीतीक दलों के नेताओं में अंतरर्कलह होने और जनता समक्ष बैनरबाजी से लेकर दल कार्यक्रमों में अनुपस्थित रहने का तगडा प्रदर्शन है। जिससे आने वाले चुनावों के दंगल में मनमुटाव से परिणाम में अमंगल के संकेत ही मिल रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here