चाकू से युवक पर जानलेवा हमला

0
883

19 वर्ष के युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर जख्मी करने की घटना मुल तहसील के मौजा गडसुर्ला में सामने आयी है। सुजन विनोद बुबडे उम्र 19 जख्मी युवक का नाम होकर राजु चचाने उम्र 19 व गणेशअशोक शेंडे उम्र 19 रा. मुल ऐसे आरोपी के नाम है। पुराने विवाद से यह हमला होने की जानकारी है। रात 8 बजे के दरम्यान गांव के पानी टंकी के पास राजु चचाने व गणेशशेंडे ने सुजन के पीठ और पेट पर चाकू से वार कर उसे गंभीर जख्मी किया है। जख्मी सुजल बुबडे को मुल के उपजिला अस्पताल में प्राथकीम उपचार के बाद चंद्रपुर के जिला अस्पताल में भेजा गया है। मुल पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। आगे की जांच शुरू है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here