खुनी पुलिया के नाम से विख्यात पुराना वरोरा नाका रेलवे उडान पुल पर शनिवार दोपहर 1.30 के दरम्यान बडी दुर्घटना हुई है। जिस में नागपुर मार्ग से बंगाली कैंप जाने वाले भारी वाहन के पुल पर ना चढ पाने और रिवस आने से 2 चारपहीया वाहन चपेट में आकर चकना चुर हुई है। सौभाग्य से इस दुर्घटना में कोई जीवीत हानी ना होने के साथ दुर्घटना स्थल पर बडी संख्या में भीड जमा हुई है। वैसे भी इस पुल की चढाई में तांत्रीक समस्या होने से 52 जाने गयी है। जिस पर नये पुलिया की निर्मीती का कार्य होकर आज भी समस्या कायम होने की तस्वीर सामने आ चुकी है।