थानेदार व्दारा ट्रैवल्स चालक की पिटाई

0
641

थानेदार व्दारा ट्रैवल्स चालक की पिटाई करने का मामला सामने आया है। ब्रम्हपुरी पुलिस स्टेशन के थानेदार सुधाकर अंभोरे ने एक ट्रैवल्स चालक को पिट कर उसका सिर फोडने की घटना सोमवार को ब्रम्हपुरी के ख्रिस्तानंद चौक में घटी है। गडचिरोली से नागपुर की और जाने वाली ट्रैवल्स क्रमांक एमएच 49 ए टी 3625 रेलवे फाटक बंद होने से रूकी हुई थी। इस दौरान थानेदार अंभोरे यह निजि वाहन एमएच 29 ए आर 8855 से ब्रम्हपुरी आ रहे थे। तभी ट्रैवल्स के बाजू कार लेजाते हुए ट्रैवल्स को रोकने का प्रयास किया। लेकीन ट्रैवल्स वहा ना रोकते हुए चालक ने ख्रिस्तानंद चौक में ट्रैवल्स रोकी जिससे थानेदार अंभोरे ने चालक को पिट कर उसे खुन से लथपथ किया। जिससे पिडीता ने इसकी शिकायत ब्रम्हपुरी पुलिस स्टेशन में देने पर शिकायत ना लेने से उपविभागीय पुलिस अधिकारी व्दारा पुलिस अधिक्षक रविंद्र सिंह परदेशी से की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here