लागतदारो के लिए विश्वासपात्र संस्था होने से कई नागरिक छोटी बडी बचत करते है। लेकिन इस विभाग की लिंक 24 नवंबर से बंद होने से नागरिकों को परेशानी हो रही है। जिससे तत्काल कारवाई करने की मांग की गई। कारवाई ना करने पर आंदोलन करने का इशारा खातेधारको द्वारा किया गया है।