मध्यप्रदेश पॉवर जनरेशन के आरसीआर ठेके में 66 रूपए प्रती टन का काम तो कोयला बिक्री को अंजाम दे रहा है। जिस में चंद्रपुर जिले के साई कृपा ट्रांसपोर्ट को ठेका मिल कर एसईसीएल की सुहागपुर खदान से अमलाई रेलवे सायडींग कोयला लाने और रैक लोडींग का काम करने का दांवा है। वैसे तो एमपीपीजीसीएल ने इतने ही दाम पर काम करने का प्रमाणपत्र मांगा था। लेकीन असरदार सेटींग से एसकेटी का बेडा पार होकर अनुज , नागपुर के अभिषेक, अमित, विपिन, विशाल और अमलाई के राजा भैया के कार्य में आमदनी अठ्ठनी खर्च रूपया भी करोडो की कमाई का फंडा है। इसी फंडे से अमलाई रेलवे सायडींग पर बिलासपुर से रिजेक्ट कोल का जुगाड बिल दांवेदारी पर होकर एमपीपीजीसीएल के संजय गांधी थर्मल पॉवर बिरसींग पुर में मिलावटी कोयला भेजा जा रहा है। वही इसी थर्मल पॉवर में अधिकारीयों से सेटींग कर गुणवत्ता कोयले का प्रमाणपत्र खुली लुट का अधिकार ही साबीत हो रहा है।