66 रू. टन के आरसीआर ठेके में कोयला बिक्री का झोल

0
300

मध्यप्रदेश पॉवर जनरेशन के आरसीआर ठेके में 66 रूपए प्रती टन का काम तो कोयला बिक्री को अंजाम दे रहा है। जिस में चंद्रपुर जिले के साई कृपा ट्रांसपोर्ट को ठेका मिल कर एसईसीएल की सुहागपुर खदान से अमलाई रेलवे सायडींग कोयला लाने और रैक लोडींग का काम करने का दांवा है। वैसे तो एमपीपीजीसीएल ने इतने ही दाम पर काम करने का प्रमाणपत्र मांगा था। लेकीन असरदार सेटींग से एसकेटी का बेडा पार होकर अनुज , नागपुर के अभिषेक, अमित, विपिन, विशाल और अमलाई के राजा भैया के कार्य में आमदनी अठ्ठनी खर्च रूपया भी करोडो की कमाई का फंडा है। इसी फंडे से अमलाई रेलवे सायडींग पर बिलासपुर से रिजेक्ट कोल का जुगाड बिल दांवेदारी पर होकर एमपीपीजीसीएल के संजय गांधी थर्मल पॉवर बिरसींग पुर में मिलावटी कोयला भेजा जा रहा है। वही इसी थर्मल पॉवर में अधिकारीयों से सेटींग कर गुणवत्ता कोयले का प्रमाणपत्र खुली लुट का अधिकार ही साबीत हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here