विख्यात नागभीड़ तहसील के घोड़ाझरी तालाब में मछली पकड़ने गए युवक की मौत होने की घटना सामने आई हैं। शनिवार शाम ५ दरम्यान घटना होकर प्रमोद अर्जुन नानहे ३० रा. नवानगर तहसील नागभीड मृतक का नाम है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल को भेट देकर शव को तालाब से बाहर निकाल कर पंचनामा किया है। शव को विचेदन के लिए भेजा गया हैं। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक कर रहे है।