बाघ के शावक की मृत्यु

0
537

बाघों की मौत के चलते दौर में और एक बाघ के शावक की मौत होने का मामला सामने आया है। ए. बी गेडाम, क्षेत्र सहायक, मदनापुर के साथ एन.एस बनकर, वनसंरक्षक मदनापुर के साथ अन्य वन कर्मी 14 दिसंबर 2023 को सुबह 7 बजे के दरम्यान गस्त करते समय सर्वे नं.40 में मृत बाघ पाया गया। जिसकी जानकारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी पलसगांव योगीता आत्राम को दी। घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करने पर शावक की मौत दो बाघो की लढाई में होने का अंदाजा लगाया गया। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारीयों को दी गयी। जिससे कुशाग्र पाठक उप निदेशक (बफर) ताडोबा अंधारी रिजर्व,चंद्रपुर और डॉ. जितेंद्र रामगांवकर क्षेत्रीय निदेशक, वन सरंक्षक ताडोबा अंधारी रिजर्व, चंद्रपुर के मार्गदर्शन में डॉ. कुंदन पोडचेलवार पशु चिकित्सा अधिकारी टी.टी.सी चंद्रपुर और डॉ. श्रध्दा राऊत चिमूर के चिकित्सा अधिकारी ने मृत शावक बाघ का निरीक्षण कर शवविच्छेदन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here