करोडो के बकाया टैक्स से पवनी सबएरिया कार्यालय को लगा ताला

0
167

मिनिरत्नम उपाधी प्राप्त वेकोलि की सबसे बडी खदान मानी जाने वाली पवनी खदान है। जिसका प्रतीवर्ष लाखो मैट्रीक उत्पादन और करोडो रूपए की कमाई है। ऐसे में मुख्य कार्यालय को ताला जडने से वेकोलि प्रशासन सवालों के कटघरे में है। बल्लारपुर वेकोलि अंतर्गत पवनी सबएरिया कार्यालय व्दारा साखरी ग्रामपंचायत का 14 करोड 88 लाख टैक्स ना भरने से ग्रामपंचायत व्दारा 19 दिसंबर को कार्यालय को ताला जडा गया है। यह कारवाई पंचायत समिती राजुरा व साखरी ग्रामपंचायत के संयुक्तता से की गयी है। ग्रामपंचायत और पंचायत समिती व्दारा 14 करोड 88 लाख का टैक्स भरने का नोटीस भी भेजने के बाद भी वेकोलि व्दारा कोई प्रतिसाद नही दिया गया। जिससे ग्रामपंचायत अधिनियम नुसार मुख्य कार्यपालन के आदेश से राजुरा पंचायत समिती के संवर्ग विकास अधिकारी हेमंत भिंगारदिवे, विस्तार अधिकारी रवी रत्नपारखी, जप्ती दल प्रमुख ग्रामसेवक आशिष चात्रेवार, सचिन विरूटकर, मोरेश्वर कोमटी, विजय सातपुते, अनिल पवार, घूमे व कर्मचारी ग्रामसेविका वंदना माथरकर, सरपंच प्रणाली मडावी और सभी सदस्यो के उपस्थिती में कार्यालय को ताला जडा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here