वन विभाग व्दारा रेती तस्करी के 2 ट्रैक्टर जप्त

0
183

वन विभाग के कर्मचारियों ने वन क्षेत्र से अवैध रूप से रेती परिवहन करने वाले 2 ट्रैक्टर के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर जप्त किए है। आज 22 दिसंबर को सुबह लगभग 7:30 बजे के दरम्यान वन कर्मचारी क्षेत्र सहायक एचडी खोब्रागड़े, वन क्षेत्रपाल वीएम धुमाने, वन रक्षक अमोल तिखट और दैनिक वन श्रमिक करंजी सर्वेक्षण क्रमांक 239/2 में गश्त कर रहे थे। तभी ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 29 बीवी 4130 और ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 34. बीएफ 6527 अवैध रूप से रेत परिवहन करते पाए गए। इस समय, वन विभाग के अधिकारियों ने करंजी के किशोर संभाजी आत्राम और शेबंल के राहुल रामभाऊ जोगी को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। उनके पास रेत परिवहन के कोई दस्तावेज नहीं मिले। जिससे ट्रैक्टर, ट्रॉली एवं अन्य सामग्री को हिरासत में लेकर वन अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। साथ ही सामग्री के साथ ट्रैक्टर को वरोरा स्थित वन कार्यालय में जमा किया गया है। आगे की जांच सहायक वन संरक्षक घनश्याम नायगमकर के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी सतीश शेंडे और क्षेत्र सहायक एचडी खोबरागड़े, वन परिक्षेत्र अधिकारी अमोल तिखट कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here