चंद्रपुर जिले में होने वाले मोटारसायकल चोरी के अपराध पर रोक लगाने के लिए रविंद्रसिंग परदेशी पुलिस अधिक्षक चंद्रपुर, रिना जनबंधू, अप्पर पुलिस अधिक्षक चंद्रपुर ने दि सुचना नुसार स्थानिक अपराध शाखा के अधकिारी व पुलिस अमलदार का विशेष दल स्थापन कर दुपहीया चोरी के मामलों का खुलासा करने की सुचना दी थी। इसी तरह महेश कोंडावार, स्थानिक अपराध शाखा चंद्रपुर के नेतृत्व में दल तैयार कर कारवाई शुरू की। इस दल ने अभिलेख पर आरोपी जांच कर गुप्त खबरी कार्यान्वीत किए। इस दौरान दल को मिले गुप्त जानकारी नुसार 2 व्यक्ती बिना दस्तावेज व बिना नंबरप्लेट की दुपहीया बिक्री के लिए कामगार चौक बायपास रोड, चंद्रपुर में घूमने की जानकारी मिलने से जाल बिछाकर आरोपी अक्षय वासुदेव भलवे 24, मंगेश संजय मडावी 19, रा. राजुठाकुर मोहल्ला, आष्टी जि. गडचिरोली, रोहीत विनोद लोनगाडगे 19 रा. नांदाफाटा तह गडचांदूर जिला चंद्रपुर को हिरासत में लेकर उन से 5 लाख का मुद्देमाल जप्त कर पुलिस स्टेशन राजुरा, बल्लारशाह , गडचांदूर साथ ही पुलिस स्टेशन आष्टी, मुलचेरा, कुरखेडा जिला गडचिरोली याह दर्ज होने वाले चोरी के मामलों का खुलासा किया गया। यह कारवाई पुलिस अधिक्षक चंद्रपुर, अप्पर पुलिस अधिक्षक चंद्रपुर के मार्गदर्शन में पुलिस दल ने की है।