बाघ के लिए प्रसिध्द राज्य वन मंत्री व चंद्रपुर जिला पालकमंत्री के चंद्रपुर जिले में वर्ष 2023 में 26 बाघो की मौत हुई है। जिस में जन वरी में 2, फरवरी 2, मार्च 4, अप्रैल 2, जून 2, जुलाई 3, सितंबर 3, अक्टूबर 1, नवंबर 3 और 29 दिसंबर तक 4 बाघो की मौत हुई है। विशेष रूप से ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प बाघो के लिए प्रसिध्द होकर बाघ की मौत में खेतो में बिजली करंट के साथ अन्य कारणों पर नियंत्रण के दांवे तो हो रहे है। लेकीन नियोजन ना होने से बाघो की मौत का आकडा बढ रहा है।