अस्पताल से घडी और बाईक चुराने वाला गिरफ्तार

0
231

चंद्रपुर शहर पुलिस की कारवाई में अस्पताल के डॉक्टर की कैबीन से स्टैंड घडी चुराने वाला पकडा गया है। साथ ही टॉकीज के बाहर से दुपहीया वाहन चोरी करने का भी सामने आया है। शहर पुलिस स्टेशन में जटपुरा गेट परिसर के डॉ. आल्लुरवार अस्पताल के चैंबर में स्टैंंड घडी चोरी होने की शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में दी गयी थी। सीसीटीवी की जांच करने पर चोर पाया गया था। साथ ही राजकला टॉकीज में फिल्म देखने आए सुरेश लष्कर की बाईक पार्किंग से चोरी होने की शिकायत शहर पुलिस को मिली थी। पुलिस ने जांच और गुप्त जानकारी के आधार पर इकबाल पंढरपुरवाला 63 को गिरफ्तार किया है। इकबाल से स्टैंड घडी और चोरी हुई बाईक हस्तगत की गयी है। इस कारवाई में 36 हजार का मुद्देमाल जप्त किया गया है। यह कारवाई शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक राजपुत के मार्गदर्शन में पुलिस दल ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here