चोरी घरफोडी के मामलों में 1 करोड 10 लाख 53 हजार का मुद्देमाल जप्त

0
255

चंद्रपुर पुलिस के रामनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत 2023 में चोरी, घरफोडी, जबरन चोरी के 169 मामले दर्ज किए गए है। इस में चोरी के 108 मामलों में 32 लाख 45 हजार 592, घरफोडी के 49 मामलों में 75 लाख 28 हजार 261 और जबरन चोरी के 12 मामलों में 2 लाख 79 हजार 560 ऐसा कुल 1 करोड 10 लाख 53 हजार 413 का मुद्देमाल जप्त किया गया है। साथ ही गत वर्ष बडे प्रमाण में मोबाइल मिसींग मामलों में सायबर सेल और रामनगर पुलिस स्टेशन के अपराध दल ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए जिला पुलिस अधिक्षक रविंद्रसिंग परदेशी के आदेश से रामनगर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में विभीन्न राज्यों के साथ महाराष्ट्र से कुल 50 मोबाइल किमत 5 लाख के मोबाईल जप्त किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here