वाईल्डलाईफ कोरिडोर को नजरअंदाज कर वनविभाग की अरबिंदो के कोलब्लॉक को अनुमती

0
285

बाघो के लिए प्रसिध्द चंद्रपुर जिले के भद्रावती तहसील में अरबिंदो रियालीटी एण्ड इंफ्रा स्ट्रक्चर प्रा लि. को कोल ब्लॉक में वन विभाग की अनुमती मिली है। विशेष रूप से भद्रावती तहसील के टाकली जेना बेलोरा साऊथ और नार्थ से 5 किमी क्षेत्र में भद्रावती रेंज के 3 कंपार्टमेंट आने का मान्य किया गया है। वाईल्डलाईफ कोरिडोर ऑफ ताडोबा कन्हारगांव टीपेश्वर वाईल्डलाईफ सेंचुरी के तीन बफर झोन कंपार्टमेंट आ रहे है। जिस पर प्रिसिंपल चिफ कोंझरवेटर ऑफ फारेस्ट वाईल्डलाईफ महाराष्ट्र राज्य सुनील लिमये ने 9 फरवरी 2022 को यह मान्यता दी है। साथ ही 3 कंपार्टमेंट आने पर भी वाईल्डलाईफ की गतिविधीयों पर कोई समस्या तक निर्मीत ना होने का आदेश में नमूद है। एक प्रकार से जिले में तेजी से बाघो की मौत और बाघ बचाव की देश व्यापी मुहिम होने पर भी बफर झोन के 3 कंपार्टमेंट कोल ब्लॉक क्षेत्र में आने पर भी अनुमती देना तो नियम नजरअंदाज कर तगडी सेटींग से मान्यता देने का सत्य साबीत हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here