अपराध शाखा की नायलॉन मांजा बिक्रेता पर कारवाई

0
803

अवैध नायलॉन मांजा बिक्री करने वालों पर कारवाई के आदेश जिला पुलिस अधिक्षक रविंद्रसिंग परदेशी ने दिए है। जिस के नुसार विशेष मुहिम चलाकर अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने पोउपनी अतुलकावळे का दल बनाकर 7 जन वरी 2024 को राजुरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 7 गांधी भवन में कारवाई की है। इस कारवाई में राजेश सुधाकर येरावार की गायत्री किराना दुकान में महाराष्ट्र राज्य में प्रतिबंधीत नायलॉन मांजे की बिक्री होने की जानकारी मिलने पर राजेश येरावार को गिरफ्तार कर 50 हजार 200 का नायलॉन मांजा जप्त किया गया है। इस कारवाई में मोनो काईट मांजे के 26 नग किमत 20 हजार 800, टुनटुन कंपनी के 18 नग किमत 12 हजार 600, गो इंडिया गो कंपनी के 24 नग किमत 16 हजार 800 ऐसा कुल 50 हजार 200 का मुद्देमाल जप्त किया गया है। आरोपी के विरोध में राजुरा पुलिस स्टेशन में पर्यावरण संरक्षण कानुन अंतर्गत कलम 188 में मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here