चंद्रपुर जिले में शराब बंदी हटने के बाद भी शराब तस्करी हो रही है. जिसमे जिले के भद्रावती पुलिस ने कार्यवाही कर २ आरोपियो को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. भद्रावती पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर जाल बिछाकर बरांज टांडा के पास मोपेड वाहन को रोककर जाँच की गयी. जिसमे १७ पेटी देसी शराब १०० एमएल, २ मोबाइल , मोपेड ऐसा कुल १ लाख ८० हजार का मुदेमाल जप्त किया गया है. पुलिस ने आरोपियो के विरोध में शराब तस्करी धारा तहत भद्रावती पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है. आगे की जाँच भद्रावती पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में कर्मचारी कर रहे है.