कोयला खदान में वोलवो ऑपरेटर की आत्महत्या

0
338

चंद्रपुर जिले के भद्रावती तहसील बरांज की कर्नाटक एम्टा खदान में ओबी और कोयला परिवहन कंपनी के वोलवो चालक ने आत्महत्या की है। शुक्रवार सुबह 5 के दरम्यान आत्महत्या की घटना सामने आयी है। कर्नाटक एम्टा खदान में एक्सप्रेस कंपनी में कार्यरत ऑपरेटर संजय ने वोलवो कंपनी के वाहन में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतक उडीसा का निवासी होकर मामले की जानकारी मिलते ही एक्सप्रेस कंपनी व कर्नाटक एम्टा खदान अधिकारीयों ने घटना स्थल को भेट देकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को शवविच्छेदन के लिए चंद्रपुर जिला सरकारी अस्पताल भेजा है। मामले की जांच भद्रावती पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में कर्मचारी कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here