बाघ के हमले में सफाई कर्मचारी की मौत

0
648

राज्य में सबसे अधिक संख्या होने वाले ताडोबा अभयारण्य में सुबह बाघ ने सफाई कर्मचारी पर हमला करते हुए मौत के घाट उतारने की घटना घटी है। बाघ सफाई कर्मचारी को पर्यटकों के सामने ही घसीट ले गया। ताडोबा बफर क्षेत्र के निमढेला गेट पर यह घटना घटी है। सुबह 9 बजे के दरम्यान सफाई कर्मचारी 54 वर्ष रामभाऊ रामचंद्र हनवते ने गेट के पाास सफाई की और इसके बाद पेड के पास गया तभी बाघ ने हमला कर हनवते को मौत के घाटउतारा। 5 से 6 माह पुर्व ही हनवते ठेका कर्मचारी के रूप में निमढेला गेट पर कार्यरत हुए थे। हनवते का बेटा रणजित हनवते ताडोबा अभयारण्य में गाईड का काम करता है। सुबह के समय जंगल सफारी की शुरूवात रहते समय पर्यटको के सामने यह प्रकार घटने से दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here