चंद्रपुर जिले में गोवंश तस्करी को रोकने जिला पुलिस अधिक्षक ने आदेश जारी किए है। जिस में जिले के राजुरा पुलिस स्टेशन व्दारा 31 जन वरी की सुबह 3.50 के दरम्यान बडी कारवाई की गयी है। राजुरा पुलिस को गोवंश तस्करी की गुप्त जानकारी मिली थी। जिस के आधार पर ट्रक का पिछा कर गौरव पेट्रोल पंप के कापनगांव के पास ट्रक क्रमांक एमएच 40 वाय 969 को रोक कर जांच की गयी। जांच दरम्यान क्रुरता से भरे 57 गोवंश पाए गए है। इस कारवाई में 57 गोवंश किमत 6 लाख और ट्रक किमत 10 लाख ऐसा कुल 16 लाख का मुद्देमाल जप्त किया गया है। घटना स्थल से आरोपी फरार होने की जानकारी है। यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक रविंद्रसिंग परदेशी, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, एसडीपीओ दीपक साखरे, राजुरा पुलिस स्टशेन पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी के मार्गदर्शन में पोउपनी ओमप्रकाश गेडाम, पोना संपत बंडी, आकाश पिपरे, दिनेशदेवाडे ने की है।