मनपा डंपिंग यार्ड में मिली लाश

0
497

चंद्रपुर शहर महानगरपालिका का अस्टभुजा वार्ड में कचरा डंपिंग यार्ड है. इसी यार्ड में १७ फरवरी को एक लाश मिली थी. जिसकी जाँच करने पर खून का मामला सामने आया था. वही २७ फरवरी २०२४ की सुबह भी मनपा डंपिंग यार्ड में लाश मिलने का मामला सामने आया है . सुबह नागरिको को रास्ते के पास एक लाश दिखाई देने पर रामनगर पुलिस स्टेशन को जानकारी दी गयी. रामनगर पुलिस स्टेशन ने तत्काल घटनास्थल को भेट दी है. यह लाश ५० उम्र के आदमी की बताई जा रही है. साथ ही यह आदमी आसपास के क्षेत्र का न होने का बताया जा रहा है. पुलिस ने पंचनाम कर लाश को जिला सरकारी अस्पताल भेज दिया है. मामले की जाँच रामनगर पुलिस कर रही है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here