वेकोलि की खदान से कोयला निकालने की कोशिश करने वाले व्यक्ति की मौत हुई है. तेलवासा की खदान वर्षो से बंद पड़ी है. लेकिन इस खदान को माइन क्लोजर तहत बंद नहीं किया गया है . वही इस खदान से कोयला निकालकर बिक्री के उदेश से रविंद्र पाटिल ४० ने खदान की मिटी निकालकर कोयला निकालने की कोशिश तो की लेकिन मिटटी खसकने से दबकर रवीन्द्र की मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर भद्रावती पुलिस ने घटनास्थल को भेट देकर शव को बाहर निकाला है. शव को भद्रावती उपजिला अस्पताल भेजा गया है. ऐसी घटना को रोकने के लिए वेकोलि ने खदान पूर्ण रूप से बंद करने की मांग तेलवासा ग्राम पंचायत सरपंच आकाश जुनघरे, सदस्य नितिन नागराडे, अनीता बोबडे , और पुलिस पाटिल सपना नागराडे ने की है.