सहा. पुलिस अधिक्षक नयोमी साटम की रेती घाट पर दमदार कारवाई

0
314

जिले में अवैध उत्खनन पर नियंत्रण के लिए जिला पुलिस अधिक्षक सुदर्शन मुमक्का, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में सहा. पुलिस अधिक्षक वरोरा नयोमी साटम व्दारा कारवाई शुरू की गयी है। जिस में 2 मार्च 2024 की सुबह वरोरा तहसील के ग्राम येवती के वेनानदी के मारोती देवघाट पर अवैध उत्खनन की गुप्त जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर साठम ने पोउपनी विलास बल्की, पोहवा धनराज गेडाम, पुलिस अमलदार विठ्ठल काकडे, भाऊराव हेपट, रमेश कार्लेवार, महेश गावतुरे के साथ घाट पर छापामार कारवाई की। जिस में विशाल मारोती बतकल रा. माढेळी, गजानन विठ्ठल येरमे रा. वंडली, भोला आत्राम रा. बोरी, लंकेश चंपतराव बतकल रा. येवती, ओमप्रकाश साहु, विकास कुमार, गज्जु मांगरूळकर रा. नागरी यह जेसीबी मशीन की सहायता से घाट में अवैध उत्खनन करते हुए पाए गए है। घटना स्थल से 2 हायवा, 1टैक्टर , 1 जेसीबी मशीन, 5 मोबाइल, 8 ब्रास रेती ऐसा कुल 1 करोड 6 लाख 15 हजार का मुद्देमाल जप्त किया गया है। वरोरा पुलिस स्टेशन में कलम 379, 34 भांदवी सहकलम 48 महाराष्ट्र महसूल अधिनियम तहत मामला दर्ज किया गया है।मामले की जांच पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे के मार्गदर्शन में सपोनी विनोद जांभळे वरोरा पुलिस स्टेशन कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here