राजुरा तहसील के सास्ती गांव में 2 बालकों की डुबने से मौत होने की घटना सामने आयी है। जिस में कक्षा 11 वी और 9 वी के विद्यार्थी तैरने के लिए गए थे। लेकीन पानी की गहराई का आकलन ना आने से दोनो की मौत हुई है। पियुष राकेश सिडाम 17 और साहील रमेश कुंडलवार 15 दोनो सास्ती गांव निवासी मृतक के नाम है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने घटना स्थल पहुंचकर राजुरा पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल पहुंचकर दोनो बालकों के शव बाहर निकाले है। बल्लारपुर वेकोलि एरिया व्यवस्थापन व्दारा नाले को परिवर्तीत कर ओबी डालने और छोटे से तालाब में किचळ जमा होने का आरोप ग्रामीणों ने किया है। वही बालकों के मृत्यु पर स्थितीतनाव पुर्ण होने से राजुरा पुलिस ने स्थिती पर नियंत्रण किया है।