चंद्रपूर जिले में हत्या का सिलसिला नहीं रूक रहा है। रविवार को ३ की हत्या का मामला नागभीड़ के मौशी से सामने आया तो सोमवार ४ मार्च को घूगघूस के शेंगाव से सामने आया हैं। इस मामले में अक्षय गौतम मिस्त्री २९ रा. मूलचेरा जिला गड़चिरोली की हत्या हुईं हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू कर ५ को गिरफ्तार किया है। अक्षय गौतम काम करने के लिए आया था। ३ मार्च की रात को विवाद होने पर अक्षय के सर पर वार करने से मौत हुईं हैं। मामले में पुलिस ने सोमवार शाम को ५ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक सोनटके कर रहे है।