1 लाख 57 हजार का तंबाकू जप्त

0
775

चंद्रपुर जिले में प्रतिबंधित तंबाकू की तस्करी और बिक्री पर कार्यवाही के निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन ने जारी किए है. जिसके आधार पर अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने दल बनाकर मुहीम शुरू की है. इसमें अजय विजय गुन्डोजवार रा. वडगाव वार्ड चंद्रपुर के घर में प्रतिबंधित तंबाकू होने की जानकारी मिली. जानकारी के आधार पर अजय के घर में छापा मारने पर मजा 108 हुक्का शीशा तंबाकू 10 डब्बे कीमत 16450, प्लास्टिक बोरी में कुल 65 कंपनी के पैकेट कीमत 20150, जनम तंबाकू के 50 पाउच कीमत 2000, विमल पानमसाला 150 पैकेट कीमत 18000, केसर युक्त पानमसाला 198 पैकेट 12870, राजश्री पान मसाला के 125 पैकेट कीमत 42500, सिग्नीचर पान मसाला के 120 पैकेट किमत 43200, सिलबंद केपी ब्लैक तंबाकू के 93 पैकेट किमत 2092 ऐसा कुल 1 लाख 57 हजार 262 का मुद्देमाल जप्त किया गया है। आरोपी ने साठगाठ कर महाराष्ट्र शासन के प्रतिबंधीत और नागरिकों के प्राणों के लिए हानीकारक अन्न पदार्थ सुगंधीत तंबाकू व पानमसाला अवैध रूप से बिक्री करने से रामनगर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 248/2024 में कलम 328, 188, 272, 34 तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुमक्का सुदर्शन अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के मार्गदर्शन में की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here