भीषण दुर्घटना में सीआयएसएफ जवान की मौत

0
585

चंद्रपुर से नागपुर मार्ग पर तेज गति से जाने वाली कार ने पुल का डिवायडर तोड कर पल्टी मारी है। जिसके बाद कार में आग लगकर चालक की मौत हुई है। शुक्रवार 8 मार्च की सुबह 5.30 के दरम्यान की यह घटना होकर इस में 35 वर्षीय दीपक चरण बघेल की मौत हुई है। दीपक सीआयएसएफ जामनगर गुजरात में कार्यरत था। कुछ दिन पुर्व छुट्टी लेकर भद्रावती आया था। भद्रावती तहसील के मल्लारी बाबा सोसायटी सुमठाणा का निवासी था। दीपक वाहन क्रमांक 23 बीएच 6855 सी से जा रहा था। सुबह के समय निंद की झपकी आने से यह दुर्घटना होने का आकलन लगाया जा रहा है। गांव के नागरिकों को वाहन में आग दिखाई देने पर तत्काल भद्रावती पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी। भद्रावती पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव बाहर निकालकर भद्रावती उपजिला अस्पताल जांच के लिए भेजा है। आगे की जांच भद्रावती पु लिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here