चंद्रपुर जिले में गौण खनिज के अवैध उत्खनन पर नियंत्रण के लिए प्रयास हो रहे है। वही अब वन क्षेत्र में मुरूम के अवैध उत्खनन के मामले सामने आने के साथ वन विभाग ने कारवाई शुरू की है। जिले के नागभीड तहसील के तळोधी बा वन परिक्षेत्र के गोविंदपुर बीट में 14 मार्च 2024 को अवैध मुरूम उत्खनन करने की जानकारी वन विभाग को मिली थी। जानकारी के आधार पर वन विभाग ने छापामार कारवाई करते हुए 2 जेसीबी मशीन के साथ 3 ट्रैक्टर जप्त किए है। अवैध उत्खनन करने वाले के विरोध में मामला दर्ज किया गया है। यह कारवाई वन परिक्षेत्र अधिकारी आरूप कन्नमवार, सहायक क्षेत्र सहायक आरएस गायकवाड, वन रक्षक तोरते, राजेंद्र भरणे, पीएम श्रीरामें ने की है।