चंद्रपुर मुल: रेलवे ट्रैक का रखरखाव करने वाली दो एमपीटी मशीनें आपस में टकरा गईं, जिससे चार रेलवे कर्मचारी घायल हो गए. यह घटना चंद्रपुर जिले के मूल रेलवे स्टेशन पर सुबह हुई. मूल रेलवे स्टेशन पर पहले से ही एक मशीन खड़ी थी तभी पीछे से आ रही एक मशीन ने उसे टक्कर मार दी। इस बार ज़ोर की आवाज़ हुई. स्टेशन पर मौजूद लोग कुछ देर के लिए घबरा गए। इसमें एक मशीन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और घायल हुए चार श्रमिकों को मूल के अस्पताल में भर्ती कराया गया ।