चंद्रपुर जिले के भद्रावती नागपुर महामार्ग पर 23 नवंबर शाम 6 के दरम्यान भीषण दुर्घटना में 23 वर्षीय युवक की मौत हुई है। भद्रावती के भूमी अभिलेख कार्यालय के सामने दुपहीया से जाने वाले पंकज सुभाष मरस्कोले 23 रा. भोजवार्ड भद्रावती की दुपहीया वाहन को अज्ञात वाहन ने पिछे से टक्कर मारी। जिस में घटना स्थल पर ही पंकज की मौत हो गयी। पंकज ट्रक्टर चालक होकर सुमठाणा में ट्रैक्टर मालक से मिल कर अपने घर वापस जा रहा था। इसी दरम्यान पंकज के वाहन क्रमांक एमएच 34पी 1260 को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। जिस में पंकज की मौत होकर भद्रावती पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल को भेट देकर पंकज का शव जांच के लिए भद्रावती ग्रामीण अस्पताल में भेजा है। भद्रावती पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरोध में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।