महामंडल बस की दुर्घटना में 1 की मौत

0
406
Oplus_16908288

18 दिसंबर को चंद्रपुर जिले के राजुरा से गोविंदपुर राष्ट्रीय महामार्ग पर सुबह 11.30 दरम्यान महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल की बस व दुपहीया वाहन में दुर्घटना हुई है। किनवट मार्ग से बस चंद्रपुर आ रही थी। इसी दरम्यान कोरपना गडचांदूर मार्ग पर जाते ही अचानक दुपहीया आने से बस चालक ने दुपहीया को बचाने का प्रयास किया। लेकीन बस चालक का नियंत्रण छुटने और दुपहीया को टक्कर देकर बस डीवायडर को तोड कर रास्ते के नीचे उतरगयी।
इस दुर्घटना में दुपहीया वाहन चालक कान्होजी सन्याशी डायले 45 रा. गडचांदूर की घटना स्थल पर ही मौत हुइ है। तो बस चालक गंभीर रूप से घायल और बस के 10 यात्री जख्मी हुए है। घटना की जानकारी मिलते ही गडचांदूर पुलिस दल ने घटना स्थल को भेट देकर जख्मी बस चालक और यात्रीयों को तत्काल ग्रामीण अस्पताल उपचार के लिए दाखिल कराया है। साथ ही कान्होजी के शव का पंचनामा कर जांच के लिए अस्पताल भेजा है। मामले की जांच गडचांदूर पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here