चंद्रपुर जिले के राजुरा तहसील में गड़चांदुर राजुरा मार्ग पर पांढर पौनी गांव के पास रविवार २२ दिसंबर को शाम ५ के दरम्यान गड़चांदुर से सातपुते बंधू बाखर्डी से कुछ काम के लिए निकले थे. पांढर पौनी बस स्टैंड के पास रोड का काम शुरू होकर खड़े ट्रैक्टर को मोटर साइकिल ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी. जिसमे २ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. भाऊराव पांडुरंग सातपुते ५२ और देवराव रामाजी सातपुते ४५ की मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही राजुरा पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक योगेश्वर पारधी, सपोनि तुमसरे ने दल के साथ घटनास्थल को भेट देकर शव को जाँच के लिए राजुरा उपजिला अस्पताल भेजा है. मृतक भाऊराव सातपुते माणिकगढ़ सीमेंट कंपनी में कामगार रूप में कार्य करता था. वही देवराव सातपुते जिला परिषद चंद्रपुर में लिपिक पद पर कार्यरत था. मामले की जाँच राजुरा पुलिस कर रही है.