स्कॉर्पियो की दुपहिया को टक्कर में १ की मौत

0
385
Oplus_16908288

चंद्रपुर जिले के चिमूर तहसील के जानभुडघाट से भिसी मार्ग पर भीषण दुर्घटना हुई है. जिसमे स्कार्पियो चारपहिया वाहन क्र. एम. एच ३४ ए आर ७२५८ ने दुपहिया क्र. एम एच ३४ टी ९२७६ को जोरदार टक्कर मारी है. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार अभिषेक बारेकर २८ अमबेनेरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. तो प्रदीप दिलीप जानभूडे गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही भिसी पुलिस स्टेशन के दल ने घटनास्थल पहुंचकर जख्मी प्रदीप दिलीप जानभूडे को अस्पताल पंहुचा है. मौका पंचनामा कर अभिषेक का शव जाँच के लिए अस्पताल भेजा है. भिसी पुलिस स्टेशन में स्कॉर्पियो चालक प्रमोद दयाराम दडमल ४० के विरोध में कलम २८१,१०६(१),१२५ (अ) में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जाँच भिसी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में पोउपनि शुभांगी पाटिल कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here