चंद्रपुर शहर के बल्लारपुर बायपास मार्ग के जुनोना चौक में रविवार 2 फरवरी को दोपहर 2 के दरम्यान भीषन दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना में चंद्रपुर से बल्लारपुर मार्ग से जाने वाले दुपहीया वाहन क्रमांक एमएच 34 जी 6197 को कार ने जोरदार टक्कर मारी है। जिस में घटना स्थल पर ही दुपहीया चालक की मौत हुई है। इस दुर्घटना में जुनोना मार्ग से कार चालक तेज गति से आ रहा था। जिस में पहले बस को टक्कर मारी और सके बाद दुपहीया को टक्कर मार कर कार चालक कार लेकर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर पुलिस स्टेशन दल ने घटना स्थल को भेट देकर पंचनामा कर शव जांच के लिए चंद्रपुर जिला सरकारी अस्पताल भेजा है। पुलिस अज्ञात कार का पता लगा रही है।