कार और बाईक की टक्कर में दो छोटे बच्चों की मौत हुई है। वही माता पिता जिंदगी और मौत के बीच लढने की घटना गोंडपिपरी तहसील में सामने आयी है। गोंडपिपरी तहसील के घडोली के सुधीर चौधरी अपने परिवार के साथ धाबा में शुरू होने वाली कोंडय्या महाराज की यात्रा के लिए जाते समय सोमनपल्ली गांव के पास कार व बाईक की भीषण दुर्घटना में दो छोटे बच्चों की मौत हुई है, तो पति पत्नी गंभीर जख्मी होकर उन पर उपचार शुरू है। धीरज सुधीर चौधरी 5 व विरज चौधरी 2 ऐसे मृतक बच्चों के नाम होकर सुधीर चौधरी 34 व शिवानी सुधीर चौधरी 30 गंभीर जख्मी हुई है। इस घटना से परिसर में दुख व्यक्त किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही गोंडपिपरी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को जांच के लिए गोंडपिपरी उप जिला अस्पताल भेजा है। मामले की जांच गोंडपिपरी पुलिस कर रही है।