चंद्रपुर मूल मार्ग के वलनी के पास सोमवार रात को भीषण दुर्घटना हुई है. जिसमे सब्जी से भरा ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हुआ है. ट्रक चालक को नींद की झपकी आने से नियंत्रण छूटकर वाहन पेड़ से टकरा गया . दुर्घटना होने के बाद वाहन में आग लग गयी. इस आग में ट्रक चालक झुलस गया जिससे चालक की मौत हुई है. चमन ठाकुर मृतक चालक का नाम है. घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर पुलिस स्टेशन के पोउपनि खरकाडे ने पुलिस दल घटनास्थल को भेट देकर पंचनामा कर शव को जाँच के लिए जिला सरकारी अस्पताल भेजा है. मामले की जाँच रामनगर पुलिस कर रही है.