चंद्रपुर जिला पुलिस व्दारा नियमों की पालनता का आवाहन किया जा रहा है। लेकीन युवा वर्ग नियम पालनता ना करते हुए वाहन तेज गति से चला रहे है। जिस में भद्रावती शहर के उडानपुल पर ट्रीपल सिट दुपहीया की दुर्घटना हुई है। इस में 1 युवक की मौत होकर 2 गंभीर जख्मी हुए है। जख्मी युवकों को चंद्रपुर जिला सरकारी अस्पताल दाखिल कराया गया है। अमोल भींगार दिवे 22 की घटना स्थल पर ही मौत हुई है। तो सुजल बहादे और लहु धोटे गंभीर जख्मीयों के नाम है। घटना की जानकारी मिलते ही भद्रावती पुलिस स्टेशन के अधिकारीयों ने घटना स्थल पहुंचकर मृतक अमोल का शव जांच के लिए भद्रावती उपजिला अस्पताल भेजा है। मामले की जांच भद्रावती पुलिस कर रही है।