चंद्रपुर का.प्र. ः
चंद्रपुर जिले के विहीरगांव से चिमूर जाने वाले मार्ग पर 30 मार्च 2025 को भीषन दुर्घटना हुई है। जिस में ओवरटेक करने वाले स्कार्पीओं वाहन ने दुपहीया वाहन को सामने से टक्कर मारी है। इस दुर्घटना में 1 महिला की मौत और 2 गंभीर जख्मी हुए है। राकेश जुमडे रा.पवनी रिश्तेदार के घर से कार्यक्रम कर पत्नी और बेटे को लेकर अपने गांव पवनी जा रहे थे।
इसी दरम्यान सामने से आ रही स्कार्पीओं वाहन एमएच 33 एफ 5151 ने राकेश की दुपहीया वाहन क्रमांक एमएच 36 वी 5001 को जोरदार टक्कर मारी। जिस में राकेश की पत्नी रिया राकेश जुमडे 28 की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। तो राकेश जुमडे 37 और बेटा अदित्य जुमडे 4 गंभीर जख्मी हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही चिमूर पुलिस ने घटना स्थल को भेट देकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। वही स्कार्पीओ चालक निलेश रणदिए शराब पिकर वाहन चलाने का पाए जाने की जानकारी है। पुलिस ने निलेश को हिरासत में लिया है। मामले की जांच चिमूर पुलिस कर रही है।