रेती तस्करी में 3 ट्रैक्टर जप्त

0
421

सावली तहसील के उसेगाव वैनगंगा नदी घाट पर अवैध उत्खनन का कार्य चल रहा था। जिस पर महसूल विभाग अधिकारीयों का कोई नियंत्रण नही है। जिला पुलिस अधिक्षक ने संपूर्ण जिले में घाटों पर अवैध उत्खनन रेती तस्करी रोकने के लिए विशेष मुहिम शुरू की है। जिस में शुक्रवार 22 मार्च को सुबह 9 दरम्यान साहुलि पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक और दल ने पेट्रोलींग करते हुए रेती से भरे 3 ट्रैक्टर जप्त किए है।इस में एमएच 34 एपी 0127 सुनील केशव बोमनवार रा. सावली (मालक) ईश्वर जांभुळे (चालक)एमएच 34 एम 56 72 सतीश मोरेश्वर कोतपल्लीवार मालक दिलीप राऊत (चालक) एमएच 34 बीआर 3932 सुजित भगवान दंडावर राहणार खेडी (मालक) नितीन गेडाम (चालक) संबंधित चालक-मालक पर कलम 379 तहत गौण खनिज रेती चोरी का मामला दर्ज किया गया है। इस कारवाई में 16 लाख 59 हजार का मुद्देमाल जप्त किया गया है। यह कारवाई जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन,अप्पर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधू के मार्गदर्शन में सावली पुलिस स्टेशन के थानेदार जीवन राजगुरू के नेतृत्व में पीएसआय सचिन मुसळे, हवालदार संजय शुक्ला,चंद्रशेखर पीदुरकर ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here