चंद्रपुर जिले में दबंगई प्रदर्शन कर वसूली का काम चल रहा है. इसी प्रदर्शन में चंद्रपुर जिले के राजुरा तहसील के पांढर पावनी की निजी कोल् वाशरी एन.एन ग्लोबल कोल् वाशरी का मामला सामने आया है. जिसमे फरवरी २०२४ को निजी वाहन से आकर सुरक्षा कर्मियों को वाशरी मालिक को अपना नाम बताने और ना मिलने पर कंपनी बंद करने की धमकी दी थी. लेकिन जब बात नहीं बनी तो १५ से २० लोगो को लेकर २ से ५ दिन बाद एन.एन ग्लोबल कोल् वाशरी में दबंगई प्रवेश कर सुरक्षा कर्मियों से धका बुक्की कर कॅश विभाग में घुसकर १० हजार की लूट की गयी है . इस मामले की शिकायत राजुरा पुलिस स्टेशन में करने पर राजुरा पुलिस स्टेशन में रोशनलाल बिट्टू, अफाक शेख और अन्य १३ पर मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में शिकायत आधार पर पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार करने की जानकारी मिली है.