कुछ दिन से सोशल मिडीया माध्यमों पर लव जिहाद के नाम पर एक युवती का विडीयों वायरल हो रहा है। जिस में चंद्रपुर जिला पुलिस को संबंधीत युवती की शिकायत मिलकर संबंधीत आरोपी के विरोध में विविध कलम तहत अपराध दर्ज कर कानुनी कारवाई करते हुए जांच की जा रही है। सभी नागरिकों को चंद्रपुर जिला पुलिस ने सुचीत करते हुए इस लव जिहाद के नाम के वायरल होते विडीयों जिस किसी के पास है, उसने तत्काल विडीयों डिलीट करे। यह विडीयोंं वाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक व अन्य सोशल मिडीया माध्यमों व्दारा किसी को शेअर ना करे। साथ ही जातीय विवाद निर्माण ना करे। इस मामले म ें पुलिस ने सुचना का पालन ना करने वालों पर कानुनी कारवाई करने की चेतावनी दी है।