चंद्रपुर जिला पुलिस ने कुख्यात अपराधीयों पर नकेल कस कर तडीपार की मुहिम शुरू की है। जिस में जिला पुलिस अधिक्षक मुमक्का सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में कारवाई मुहिम शुरू की गयी है। लोकसभा चुनाव 2024 की पार्श्वभूमी पर जिले में शांतता अबाधीत रखने के लिए जिले के शरीर विरोध व मालमत्ता विरोध के कुख्यात अपराधीयों पर तडीपारी की कारवाई के आदेश जिला पुलिस अधिक्षक ने पारित करते हुए शुभम अमर समुद, शारूख नुरखा पठाण, नैनेश उर्फ लाला नितीन शहा, मोहन केशव कुचनकर वरोरा, दर्शन बापु अशोक तेलंग बल्लारशाह, मुनीर खान वहीद खान पठाण नागभीड, शिवशांत उर्फ भिस्सु दामोदर भुरे ब्रम्हपुरी पर गत सप्ताह में कलम 56 मपोका तहत 6 माह के लिए चंद्रपुर जिले से तडीपार किया गया है। साथ ही इस सप्ताह घुग्घुस पुलिस स्टेशन के अरविंद बापुजी उरकुडे, प्रताप रमेश सिंग, रामगनरपुलिस स्टेशन के शाम बापु चंद्रपाल यादव, राजेश मुन्ना सरकार, संतोष उर्फ विक्की भासकर दुसाने, अरबाज जावेद कुरेशी को 6 माह व 1 वर्ष के लिए तडीपार किया गया है।