एटीएम तोडने वाले चोर हैद्राबाद से गिरफ्तार

0
703

28 मार्च 2024 को रात में पेट्रोलिंग दरम्यान पोउपनी अतुलकावळे रामनगर पुलिस स्टेशन को बंगाली कैंप दुर्गामाता मंदीर के पास के बैंक ऑफ इंडिया एटीएम में चोरी होने की नियंत्रण कक्ष से जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर एटीएम को भेट देने पर एटीएम के सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे मारा हुआ पाया गया। जिस के आधार पर रामनगर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 364/2024 में कलम 379,511 तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में अज्ञात आरोपीयों का पता लगाने के लिए पुलिस निरीक्षक सुनील गाळे ने अपराध दल के अधिकारी और कर्मचारी के साथ घटना स्थल को भेट दी थी। साथ ही अपराध दल ने तत्काल सटे परिसर के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक काले रंग की थार में कुछ अज्ञात एटीएम में पैसे निकालने का पाया गया। जिससे जिला पुलिस अधिक्षक, अप्पर पुलिस अधिक्षक, एसडीपीओ के मार्गदर्शन में पोउपनी मधुकर सामलवार के साथ दल तैयार कर आरोपीयों को पकडने के लिए रवाना हुए थे। जानकारी आधार पर नमूद थार का पिछा करने पर टोलनाका रेकार्ड जांच के बाद नागपुर हैद्राबाद में जाकर आरोपीयों का पता लगाया गया। जिस में हुसेन अली 21 रा. पटेल वाडा आमीर पेट हैद्राबाद को गिरफ्तार करने पर आमीर उर्फ अरमान मलिक, तस्सी उर्फ तस्लीम उदयखान 36 रा. मेवात हरियाणा, राशिदखान, सली उर्फ सलमान के साथ एटीएम फोडने की कबुली दी है। शेष आरोपीयों को पता लगाने पर आरोपी नही मिले है। तस्सी खान का पता लगाने पर वह गुरूग्राम में मिलने से उसे हिरासत में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here