लोकसभा चुनाव की पार्श्वभूमी पर आदर्श आचारसंहिता शुरू रहते समय अवैध रूप से अमली पदार्थ गांजा बल्लारपुर से तेलंगाना तस्करी की गुप्त जानकारी बल्लारपुर पुलिस को मिली थी। जिस में रेलवे से तस्करी होकर बल्लारपुर रेलवे स्टेशन के एसएसटी पाईंट पर चेकिंग दरम्यान बल्लारपुर पुलिस ने 13 अप्रैल 2024 को रात 2 बजे रेलवे चौक बल्लारपुर में आरोपी के बैग से 939 ग्राम गांजा किमत 9400 का मुद्देमाल जप्त किया है। इस कारवाई में राजेश नायक बाबुराव घुगलोत 29 रा. रामागुंडम जि. करीमनगर, वामशी अवनीधर गाजुला 22 रा. मंचेरीयल, अरबाज शफीखान 23 रा. तिलकवार्ड बल्लारपुर को हिरासत में लेकर बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 380/2024 में कलम 8 (क), 20 (ब), 2(अ), 29 एंडीपीसी एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, एसडीपीओ राजुरा दीपक साखरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक बल्लारपुर आसीफ रजाबीशेख, सपोनी दीपक कांक्रेडवार, सफौ गजानन डोहीफोडे, पोहवा रनविजय ठाकुर, आनंद परचाके, बाबानैताम, संतोष गंडेवार, पोअ शेखर माथनकर, वशिष्ठ रंगारी, शरदचंद्र कारूश, लखन चव्हाण और दयाल कुकुडकर ने की है।