एटीएम् लुटनेवाले गिरफ्तार

0
184

चंद्रपुर जिले में बैंको के ए टी एम् तोड़कर लूट के मामलो पर कारवाई के आदेश जिला पुलिस अधीक्षक ने दिए है. वही १४ अप्रैल २०२४ को रामनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गयी थी. जिसमे १३ अप्रैल को शाम ५ बजे सिंधी कॉलोनी के दुर्गा माता मंदिर के सामने के कैनरा बैंक के ए टी एम् में पैसे निकलने जाने पर ध्यान भटकाकर अज्ञात ने ए टी एम् पर सिल्वर रंग की पट्टी लगाकर ५ हजार की लूट की है. शिकायत के आधार पर रामनगर पुलिस स्टेशन में अपराध क्र. ४०१/२०२४ में कलम ३७९ तहत मामला दर्ज किया गया. अपराध की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से रामनगर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक सुनील गाड़े के मार्गदर्शन में अपराध दल रामनगर ने घटना स्थल को भेट देकर परिसर के सीसी टीवी की जाँच की. वही गुप्त जानकारी के आधार पर कार्तिक शंकर मामिडवार २७ रा. लालपेठ कॉलेरी के साथ दो विधि संघर्ष ग्रस्त बालको को हिरासत में लेकर ५ हजार जप्त किए है. इस अपराध के विधि संघर्ष बालको से पूछताछ करने पर इससे पहले ५ से ७ स्थल के ए टी एम् मशीन पर सिल्वर रंग की पट्टी लगाकर पैसे चोरी करने की कबूली दी है . साथ ही बल्लारपुर शहर के पेपर मिल के सामने के ए टी एम् से पैसे चोरी करने का सामने आया है.
यह कारवाई जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, एसडीपीओ सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में रामनगर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक सुनील गाड़े, यशवंत कदम के साथ अपराध दल रामनगर के सपोनि देवाजी नरोटे, पोउपनि मधुकर सामलवार, दीपेश ठाकरे , पोहवा सिडाम, किशोर, रजनीकांत,शरद , सतीश, आनंद , प्रशांत, नापोशी लालू , हीरालाल, रविकुमार, प्रफुल, विकास, विकास जाधव, पंकज, मपोशी मोरे पुलिस स्टेशन रामनगर ने की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here