अपराध शाखा की कारवाई में सुगंधीत तंबाकू जप्त

0
648

राज्यव्यापी प्रतिबंधीत सुगंधीत तंबाकू की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन के आदेश से जिले में कारवाई की जा रही है। पुलिस अधिक्षक के आदेश से अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने दल बनाकर कारवाई के निर्देश जारी किए है। 23 अप्रैल 2024 को अपराध शाखा पुलिस दल को पुलिस स्टेशन भद्रावती क्षेत्र अंतर्गत मौजा घोडपेठ में मुख्य चौक के खर्रा व्यवसायीक ने महाराष्ट्र शासन ने प्रतिबंधीत किए सुगंधीत तंबाकू का संग्रहण अपने घर में कर बिक्री करने की जानकारी मिली। जानकारी के आधार पर अपराध शाखा दल ने मौजा घोडपेठ के सुमेध उर्फ समिर देवगडे को हिरासत में लेकर घर की जांच करने पर 47 हजार का महाराष्ट्र शासन ने प्रतिबंधीत किया सुगंधीत तंबाकू मिला है। भद्रावती पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आरोपी सुमेध देवगडे को भद्रावती पुलिस को सौंपा गया है। यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में अपराध शाखा दल ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here