चंद्रपुर जिले में सुगंधित तंबाकू की तस्करी और बिक्री पर पाबंदी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने विशेष मुहीम शुरू की है. जिसमे ३० अप्रैल और १ मई को चंद्रपुर शहर में जिला अपराध शाखा ने २ कार्यवाही की है. वही १ मई २०२४ को रात ८ को बल्लारपुर पुलिस पेट्रोलिंग दरम्यान सुगंधित तंबाकू की तस्करी की गुप्त जानकारी मिली थी. जिसमे बस स्टैंड बल्लारपुर परिसर में जाँच करने पर ५ बोरो में प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू कीमत ४ लाख ५० हजार का मुदेमाल जप्त किया गया है. इस कारवाई में दिनेश नरसैया अंबाला २७ रा. दादाभाई नौरोजी वार्ड बल्लारपुर के विरोध में मामला दर्ज किया गया है.
यह कारवाई जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जन बंधू, एसडीपीओ राजुरा दीपक साखरे के मार्गदर्शन में बल्लारपुर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक आसिफराजा बी.शेख, सपोनि दीपक और पुलिस दल ने की है.