6 मई 2024 को दोपहर 12.30 दरम्यान भद्रावती पुलिस स्टेशन के पोहवा अनुप आस्टुनकर को अमोल गेडकर ने विवोर्डी गुरूनगर भद्रावती में आशिष वाकडे के घर में अवैध रूप से सुगंधीत तंबाकू बिक्री के लिए संग्रहीत करने की गुप्त जानकारी मिली थी। जिस के आधार पर भद्रावती पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक विपीन इंगळे को जानकारी देकर इंगळे के मार्गदर्शन में पुलिस दल ने आशिष वाकडे के घर में छापामार कारवाई की। पंच समक्ष जांच करने पर घर का बांधकाम शुरू होकर रसोई घर में माजा 108 सुगंधीत तंबाकू व ईगल सुगंधीत तंबाकू ऐसा कुल 1 लाख 71हजार 420 का मुद्देमाल जप्त किया है। भद्रावती पुलिस स्टेशन में अप कं 287/24 कलम 328, 188, 272, 273, 34 भादवी सहकलम अन्न व सुरक्षा मानके कानुन 2006 अंतर्गत नियम कलम 30(2), (26) (2) (र), 3, 4, 59 (1) अन्वये अपराध दर्ज कर आरोपी अमोल नंदकिशोर गेडकर उम्र 27 वर्ष रा. डोलारा तलाव भद्रावती, आशिष दसरथ वाकडे उम्र 30 वर्ष रा. चिचोर्डी गुरूनगर भद्रावती को हिरासत में लिया गया है। यह कारवाई उप-विभागीय पुलिस अधिकारी वरोरा के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक बिपीन इंगळे सा., सफौ गजानन तुपकर, पोहवा अनुप आस्टुनकर, नापोअ जगदीश झाडे, निकेश देंगे, विश्वनाथ चुदरी ने की है।