5 जून 2021 को महाविकास आघाडी सरकार ने जिले की शराब बंदी को हटाया था। जिस के बाद जिले में शराब कीदुकान खुलने के साथ संख्या भी बढी है। वही दुकानों को मान्यता देने में राज्य उत्पादन शुल्क विभाग कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला तो रहा है। तो 7 मई 2024 को राज्य उत्पादन शुल्क विभाग अधिक्षक के साथ 3 अधिकारी रिश्वत लेते पकडे जाने की जानकारी है। इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक विभाग को एक बियर शॉपी धारक ने लायसंस रिनीवल करने के लिए अधिकारीयों व्दारा 1 लाख मांगने की शिकायत की थी। जिस के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने जाल बिछाकर अधिक्षक संजय जयसिंगराव पाटील, उपनिरीक्षक चेतन माधवराव खरोडे, कार्यालय अधिक्षक खटाल को गिरफ्तार किया गया है।